सरायघाट पुल, गुवाहाटी, असम
भारत के सर्वोच्च 10 प्रभावशाली रेल सह सड़क पुलों में से 5 पुलों का निर्माण ‘बीबीजे’ द्वारा किया गया है:
भारत के पास नदी पुलों से लेकर समुद्र के पुलों तक तथा रेल पुलों से लेकर सड़क पुलों तक देशभर के विभिन्न प्रकार के पुलों का आश्चर्यजनक नेटवर्क है ।
भारत के रेल-सह-सड़क पुल भारत के प्रत्येक शहर को जोड़ने वाले भारतीय रेलवे एवं सड़क नेटवर्क के प्रमुख अंश हैं तथा उसी समय संचालित होते हैं ।
भारत में कुछ रेल सह सड़क पुल है जिनका निर्माण असम एवं बिहार राज्य में हो रहा है ।
सरायघाट पुल असम के गुवाहाटी के करीब ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर पहला रेल*सह-सड़क पुल है । 1.4 किमी लम्बा पुल ब्रह्मपुत्र के दो किनारों को सरायघाट में जोड़ता है। सरायघाट ग्राम मुग़लों और अहॉमों के बीच युद्ध के लिए मशहूर है ।
बीबीजे द्वारा निर्मित और प्रमुख पुलों को देखें
सरायघाट पुल का कुछ तस्वीरी दृश्य
बीबीजे द्वारा निर्मित और प्रमुख पुलों को देखें