सतर्कता कोना

सतर्कता विभाग, जो कि प्रशासन का अभिन्न अंग है, सुनिश्चित करता है कि विवेकाधीन शक्तियॉं किसी व्यक्ति के पास निहित हों, उनका प्रयोग न्यायपूर्वक करें, ताकि प्रत्येक निर्णय में पारदर्शिता हो । इससे संस्थान की व्यापारिक गतिविधियों के प्रत्येक क्षेत्र में सतर्कता एवं सर्विलेंस के द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलती है, जो कि कर्मचारियों के मध्य भ्रष्टाचार रोधी उपायों पर जागरुकता लाने के अलावा है ।

विभाग की प्रमुख कार्य रूप-रेखा में शामिल है –शिकायतों की जॉंच, प्रतिरोधात्म‍क सतर्कता जैसे औचक निरीक्षण, ठेका फाइलों व खरीद की नियमित स्क्रूटनी तथा सीटीई प्रकार की जाँच करना, परियोजना-स्थल का दौरा, एकता करार की निगरानी, किसी संगठन के संवेदनशील पदों का संचलन (रोटेशन) आदि ।

सुश्री चंद्रानी गुप्‍ता, आईईएस, (2007), दि ब्रेथवेट बर्न एण्ड जेसप कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी हैं । कोई भी सतर्कता सुझाव / शिकायत ईमेल पते cvo@bbjconst.com पर भेजें । को डाक द्वारा मुख्य सतर्कता अधिकारी, दि ब्रेथवेट बर्न एण्ड जेसप कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, 27, आर. एन. मुखर्जी रोड, कोलकाता-700 001,पश्चिम बंगाल को भेजा जा सकता है ।

केन्द्रीय य सतर्कता आयोग से सम्पर्क: https://www.cvc.gov.in/