भारत के पास नदी पुलों से लेकर समुद्र के पुलों तक तथा रेल पुलों से लेकर सड़क पुलों तक देशभर के विभिन्न प्रकार के पुलों का आश्चर्यजनक नेटवर्क है । भारत के रेल-सह-सड़क पुल भारत के प्रत्येक शहर को जोड़ने वाले भारतीय रेलवे एवं सड़क नेटवर्क के प्रमुख अंश हैं तथा उसी समय संचालित होते हैं । भारत में कुछ रेल सह सड़क पुल है जिनका निर्माण असम एवं बिहार राज्य में हो रहा है ।



राजेन्‍द्र सेतु, मोकामा, बिहार


  • राजेन्‍द्र सेतु, मोकामा, बिहार
  • राजेन्‍द्र सेतु, मोकामा, बिहार
  • राजेन्‍द्र सेतु, मोकामा, बिहार
  • राजेन्‍द्र सेतु, मोकामा, बिहार


राजेन्‍द्र सेतु पवित्र गंगा नदी के ऊपर पहला रेल-सह-सड़क पुल है, जो बिहार के दोनों भागों को जोड़ता है। राजेन्‍द्र सेतु को मोकामा पुल के नाम से भी जाना जाता है, जो कि बिहार की राजधानी पटना में मोकामा के करीब अवस्थित है । लगभग 2.0 मी लम्‍बा पुल दो लेन सड़क के साथ-साथ रेलवे पटरी की दोहरी लाइन भी वहन करता है ।

खास विशेषताऍ
प्रकार: डबल डेक रेल-सह-सड़क पुल, सिर्फ इरेक्‍शन
लम्‍बाई : 1.8 किमी
स्‍पैन : 14x120 मी. + 4x30 मी.
स्‍टील कार्य : 12500 मेट (लगभग)

बीबीजे द्वारा निर्मित और प्रमुख पुलों को देखें