स्टील प्लांटों, पावर स्टेशनों एवं औद्योगिक भवनों


फर्म की गतिविधियों का स्टील पुलों तथा औद्योगिक स्टील संरचनाओं से विस्तार अनिवार्य था । स्ट्रक्चरल स्टील कार्य का फेब्रिकेशन, आपूर्ति तथा इरेक्शन के साथ अभियान की शुरुआत 1936 में हुई । उसके बाद, बीबीजे ने अपना स्‍थान देश की सबसे बड़ी कंपनियों में साधिकार हासिल कर लिया तथा एलॉय स्‍टील प्लांट, दुर्गापुर; स्टील प्लांट, जमशेदपुर, भिलाई, राउरकेला; थर्मल पावर जनरेटिंग स्टेशन, काशीपुर, बंडेल, मुलाजोर, चंद्रपुरा तथा हरदुआगंज; फर्टिलाइजर प्लांट, सिंदरी, हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन, रांची ; हैवी इलेक्ट्रिकल्स, भोपाल, एवीबी, दुर्गापुर एवं रिफाइनरी, नामरूप और बरौनी तथा कई अन्यों के विभिन्न स्टील स्ट्रक्चर को निष्‍पादित किया है ।