भारत के सर्वोच्च 10 प्रभावशाली रेल सह सड़क पुलों में से 5 पुलों का निर्माण ‘बीबीजे’ द्वारा किया गया है:
भारत के पास नदी पुलों से लेकर समुद्र के पुलों तक तथा रेल पुलों से लेकर सड़क पुलों तक देशभर के विभिन्न प्रकार के पुलों का आश्चर्यजनक नेटवर्क है । भारत के रेल-सह-सड़क पुल भारत के प्रत्येक शहर को जोड़ने वाले भारतीय रेलवे एवं सड़क नेटवर्क के प्रमुख अंश हैं तथा उसी समय संचालित होते हैं । भारत में कुछ रेल सह सड़क पुल है जिनका निर्माण असम एवं बिहार राज्य में हो रहा है ।

नरनारायणा पुल, जोगीघोपा, असम

नरनारायणा पुल भारत के असम राज्‍य में शक्तिशाली ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर दूसरा रेल-सह-सड़क पुल है । नरनारायणा सेतु 2.5 किमी लम्‍बा ट्रस पुल है और दो शहरों पंचरत्‍न तथा गोवालपाड़ा (असम) को जोड़ता है । नरनारायणा रेल-सड़क पुल भारत के सबसे बड़े रेलवे पुलों में से एक तथा ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर असम का दूसरा सबसे लम्‍बा पुल है ।

खास विशेषताऍं
शुरुआत की तारीख : 1989, यातायात के लिए खुला : 1999, कुल मूल्‍य :रु 102 करोड़ (लगभग)
प्रकार : रेल-सह-सड़क पुल (कैरिज रास्‍ता – 4 लेन), आपूर्ति, फैब्रिकेशन एवं इरेक्‍शन
लम्‍बाई : 1.05 किमी
स्‍पैन : 7x125 मी. + 1x94.6 मी. + 2x32.6 मी.
स्‍टील वर्क : 29200 मेट (लगभग)
निर्माण के दौरान चुनौतियॉं / 125 मी स्‍पैन रेलवे पुल को भारत में पहली बार पेश किया गया।

बीबीजे द्वारा निर्मित और प्रमुख पुलों को देखें


ब्रह्मपुत्र पुल का कुछ तस्‍वीरी दृश्‍य

बीबीजे द्वारा निर्मित और प्रमुख पुलों को देखें