भूटान, न्‍यूजीलैंड, बर्मा, ईराक, बांग्‍लादेश आदि में वैश्विक परियोजनाऍं


भूटान
भूटान में पुल


भूटान में तीन अदद पुल (2 अदद स्‍टील पुल तथा एक अदद पीएससी बॉक्‍स गर्डर पुल) की आपूर्ति, फैब्रिकेशन एवं इरेक्‍शन,उनके एप्रोचों, ढांचे की नींव, ड्रेनेज सिस्‍टम तथा इंजीनियरिंग फेसिलिटी आदि सहित ।/p>





न्‍यूजीलैंड

न्‍यू प्‍लाईमाउथ पावर स्‍टेशन, न्‍यूजीलैंड


न्‍यू प्‍लाईमाउथ पावर स्‍टेशन, न्‍यूजीलैंड में 3000 टन स्‍टील स्‍ट्रक्‍चर का फेब्रिकेशन एवं आपूर्ति किया गया था ।







बर्मा
रंगून, बर्मा में पाइपलाईन इरेक्‍शन


रंगून, बर्मा (वर्तमान में यांगों एवं म्‍यामार क्रमश:) में पाइपलाईन इरेक्‍शन । बीबीजे के पास रंगून कॉर्पोरेशन, बर्मा की 47 मील लम्‍बी 58 इंच डायामीटर की पाइपलाइन निर्माण करने का श्रेय है।




ईराकी रिपब्लिकन रेलवेज
ईराकी रिपब्लिकेशन रेलवेज के लिए स्‍टील गर्डर


स्‍टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, भारत सरकार द्वारा सौंपे गये ईराकी रिपब्लिकेशन रेलवेज के लिए बीबीजे ने 160 टन स्‍टील गर्डर फेब्रिकेट किया ।





बांग्‍लादेश
बांग्‍लादेश में हार्डिंज एण्‍ड मेघना पुल को बहाल करने का कार्य
बांग्‍लादेश में हार्डिंज एण्‍ड मेघना पुल को बहाल करने का कार्य

बीबीजे की विशेषज्ञता को मान्‍यता प्रदान करते हुए भारत सरकार ने बीबीजे को बांग्‍लादेश में हार्डिंज एण्‍ड मेघना पुल को बहाल करने का कार्य सौंपा, जो कि वर्ष 1971 में देश के स्‍वाधीनता संग्राम के दौरान बुरी तरह से नष्‍ट हो गया था । इस कार्य को बीबीजे ने चुनौती के रूप में हाथ में लिया तथा यह परिणाम हासिल करने के लिए अदम्‍य प्रयास एवं दृढ़विश्‍वास का कार्य था, जिसने सभी बाधाओं को पार कर लिया और सम्‍पूर्ण कार्य को थोड़े समय के भीतर पूरा कर लिया गया था, जिससे अंतर्राष्‍ट्रीय सराहना प्राप्‍त हुई ।