सतर्कता जागरुकता सप्तारह 2014 से सम्बगन्धित कार्यक्रम कंपनी के प्रधान कार्यालय में दिनांक 27.10.2014 को आयोजित किया गया
थीम : भ्रष्टा्चार का मुकाबला – सक्षमकर्ता के तौर पर तकनालॉजी
सतर्कता जागरुकता सप्ताचह 2014 का शुभारंभ 27.10.2014 को दि ब्रेथवेट बर्न एण्डम जेसप कंस्ट्र क्शपन कंपनी लिमिटेड के मुख्यालय में 11-00 बजे सुबह शपथ ग्रहण के साथ हुआ । कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संकल्पड लिया कि गतिविधियों के समस्ते क्षेत्रों में निष्ठा् एवं पारदर्शिता लाने के लिए भ्रष्टाडचार के उन्मूगलन के लिए अबाधित कार्य हेतु वे निरंतर प्रयास करते रहेंगे, संगठन की विकास एवं प्रतिष्ठान की दिशा में सदैव सतर्क बने रहेंगे तथा सामूहिक प्रयास के जरिये अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारीपूर्वक करते रहेंगे ।