बी.बी.जे. द्वारा हिन्दी कवि सम्मेलन आयोजित
राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए दि ब्रेथवेट बर्न एण्ड जेसप कंस्ट्र्क्शपन कंपनी लिमिटेड (बीबीजे), कोलकाता (भारत सरकार का उद्यम) के तत्वावधान में 28 मार्च, 2018 को अपराह्न 2.30 भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता के सभागार में एक हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेकलन क का शुभारंभ मंगलगीत द्वारा किया गया । प्रथम सत्र में श्री सुंदर बनर्जी, अध्य क्ष एवं प्रबंध निदेशक ने उद्घाटन भाषण दिया तथा कवि सम्मेमलन के आयोजन के उद्धेश्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में श्री आर.के. मित्रा, निदेशक (वित्ता) भी उपस्थित थे । प्रथम सत्र का संचालन श्री प्रभु दयाल, राजभाषा प्रभारी ने किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के बीच कंपनी द्वारा प्रकाशित कगृह-पत्रिका :"बीबीजे दर्पण" का विमोचन श्री सुंदर बनर्जी, आर.के. मित्रा समेत मंचासीन माननीय कवियों द्वारा किया गया ।
सम्मेमलन में श्री जय कुमार ‘रुसवा’, श्री नंद लाल ‘रोशन’, श्रीमती निशा कोठारी और संचालक कवि श्री विश्वलजीत शर्मा 'सागर' ने कविता पाठ किया । श्री रोशन जी और निशा कोठारी के गज़ल श्रोताओं द्वारा पसंद किया गया । जय कुमार रुसवा की हास्य-व्यंशग्यऔ कविताओं से श्रोताओं का खूब मनोरंजन हुआ । इस सम्मे लन में कंपनी के महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, मुख्या प्रबंधक, प्रबंधक, इंजीनियर तथा पेशवेर समेत सभी स्तकर के अधिकारी / कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित थे । सभी हिंदी भाषी व अहिंदी भाषी श्रोताओं ने कार्यक्रम का आनंद उठाया । अन्यि कार्यालयों से आए अतिथि श्रोतागण भी उपस्थित थे ।