बीबीजे कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड में 15 सितंबर, 2017 को हिंदी पखवाड़ा आयोजित
दि ब्रेथवेट बर्न एण्डं जेसप कंस्ट्राक्शंन कंपनी लिमिटेड (बीबीजे) में दिनांक 01 से 15 सितम्बेर, 2017 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया । पखवाड़ा का शुभारंभ कंपनी के कर्मचारियों को सरकारी कामकाज हिन्दी, में कार्य करने के बारे में अध्यंक्ष एवं प्रबंध निदेशक के "संदेश" के जरिए हुआ । इस अवधि के दौरान सरकारी निदेशानुसार हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों के बीच राष्ट्री य गीत प्रतियोगिता, हिंदी नोटिंग एण्ड़ ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता एवं हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।
‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय के माननीय मंत्री जी एवं माननीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम राज्य मंत्री जी की ओर से जारी किए गए "संदेश" का पाठ किया गया ।
दिनांक 15 सितंबर, 2017 को कंपनी के पंजीकृत कार्यालय के सम्मे लन कक्ष में "पुरस्काीर वितरण एवं समापन समारोह" का आयोजन किया गया । श्री सुन्देर बनर्जी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने विभिन्नत प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी तथा उनको पुरस्कायर एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, हिन्दीर शिक्षण योजना के सहायक निदेशक, श्री विमल किशोर मिश्र भी कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा उन्हों ने कर्मचारियों को कंपनी के कार्य में हिन्दीश प्रयोग बढ़ाने के लिए अनुरोध किया ।