आयोजन - बंगाल लीड्स 2012

दि बीबीजे कंस्ट्रकक्शखन कं0 लि0 ने कोलकाता में दिसम्बेर 2012 में आयोजित बंगाल लीड्स में भाग लिया

पश्चिम बंगाल सरकार ने 2012 में बंगाल ग्लो्बल बिजनेश समिट-बंगाल लीड्स का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में राष्ट्री य एवं अंतर्राष्ट्री य उद्यमियों द्वारा पूर्ण सत्र में संबोधित किया, जहॉं वे अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा किये । शिखर सम्मेंलन में प्रत्येेक क्षेत्र के अग्रणी उद्योगपतियों की भागीदारी के साथ सेक्टोनरल ब्रेकवे सत्र भी रहा ।

शिखर सम्मेोलन में फोकस के लिए चिह्नित सेक्टेरों में शामिल थे – शहरी संरचना एवं आवासन, आईटी सॉफ्टवेयर एण्डन हार्डवेयर, खाद्य संस्करण, बागवानी एवं फूलों की खेती, एमएसएमई एवं टेक्ससटाइल्सन, स्वा,स्य्सं केयर, शिक्षा एवं कौशल, उत्पासदन, ऊर्जा एवं संरचना, आतिथ्यल एवं पर्यटन तथा मनोरंजन के कारोबार, वित्तीहय सेवाऍं ।

पश्चिम बंगाल के माननीय मुख्यपमंत्री सुश्री ममता बनर्जी भी उद्यमियों को सुनने, क्षेत्रीय सिफारिशों को अनुसरण करने एवं समापन सत्र में अपने विचारों को साझा करने के लिए उपस्थित थीं ।

बीबीजे द्वारा आयोजित और कार्यक्रम देखें