दि ब्रेथवेट बर्न एण्ड जेसप कंस्ट्रक्शलन कंपनी लिमिटेड (बीबीजे) द्वारा “हिन्दी कवि सम्मेलन” आयोजित
दि बीबीजे स्टॉेफ रिक्रिएशन क्ल ब के 32वें वार्षिक समारोह के अवसर पर दि ब्रेथवेट बर्न एण्ड जेसप कंस्ट्र क्शरन कंपनी लिमिटेड (बीबीजे), कोलकाता-700001 की ओर से 10 मार्च, 2017 को महानगर कोलकाता के प्रतिष्ठित प्रेक्षागृह "महाजाति सदन" में "हिन्दी कवि सम्मेलन" का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर कवि डॉo सेराज खान 'बातिश', डॉo गीता दुबे एवं श्री जितेंद्र धीर ने हिस्सा लिया । इसके अलावा भारत सरकार, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वशयन कार्यालय (पूर्व) के उप निदेशक (कार्यान्वयन), श्री अजय मलिक ने भी कविताएं सुनाईं ।
समारोह में कंपनी के अध्यनक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ब्रिगेडियर बी.डी. पाण्डेलय, एसएम (सेवानिवृत्ती) ने उपस्थित होकर लोगों को संबोधित किया । होली के ठीक पहले ऐसे समारोह से हिन्दीव एवं बांग्लाक भाषी दर्शक बहुत आनंदित हुए । इस मौके पर कंपनी के निदेशक (तकनीकी), श्री सुंदर बनर्जी समेत अनेक वरिष्ठह अधिकारियों ने अपनी बातें रखीं । कार्यक्रम का संचालन कंपनी के राजभाषा प्रभारी, प्रभु दयाल ने किया ।