आयोजन - हिन्दी सलाहकार समिति की बैठक, 2017

दिनांक 09.11.2017 को गंगतोक (सिक्किम) में आयोजित भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति की बैठक में कंपनी की ओर से सहभागिता

भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय की हिन्दीं सलाहकार समिति की तृतीय बैठक 09 नवंबर, 2017 को गंगतोक (सिक्किम) में माननीय मंत्री भा.उ.औरलो.उ. मंत्री, श्री अनंत गं. गीते जी की अध्य्क्षता तथा माननीय भा.उ और लो.उ. राज्य मंत्री एवं उपाध्यतक्ष श्री बाबुल सुप्रिय जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्ना हुई ।

बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (बीएचईएल, आरईआईएल, ईपीआईएल, बीबीजे, एचएनएल, एचएसएल ), अन्यभ संगठनों से आये प्रतिनिधियों एवं समिति के माननीय सदस्योंी ने भाग लिया तथा अपने विचार रखे । इस बैठक में श्री सुंदर बनर्जी, अध्यसक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कंपनी की ओर से प्रतिनिधित्वव किया तथा बीबीजे कंपनी में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों से अध्यधक्ष महोदय को अवगत कराया।

बीबीजे द्वारा आयोजित और कार्यक्रम देखें