राष्ट्रीय एकता दिवस का पालन दि ब्रेथवेट बर्न एण्डम जेसप कंस्ट्राक्शषन कंपनी लिमिटेड के पंजीकृत कार्यालय में दिनांक 30.10.2015 को किया गया
राष्ट्री य एकता दिवस (नेशनल यूनिटी डे) का प्रारंभ भारत सरकार द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रए मोदी ने 2014 में किया था। मंशा है सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करना, जिन्होंदने भारत को एकजुट रखने का कार्य किया। इसे प्रति वर्ष 31 अक्टूंबर को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लहभभाई पटेल के जन्मटदिन के यादगार के रूप में मनाया किया जाएगा। भारत के गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीनय एकता दिवस के लिए सरकारी बयान पूरे विश्व् भर में उद्धृत किया है, जो "हमारे देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के संभावित खतरों का मुकाबला करने तथा हमारे राष्ट्रं की जन्मटजात मजबूती तथा लचीलापन के पुनर्संकल्पख का एक अवसर प्रदान करता है।" उनकी जन्मी तिथि को राष्ट्रीीय एकता दिवस के रूप में पालन करने के पीछे कारण यह है कि भारत के गृहमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंाने स्वा धीनता अधिनियम (1947) के द्वारा 1947-49 तक भारत के 550 स्व तंत्र रजवाड़ों को मिलाने का श्रेय उनको ही जाता है। उन्हेंं भारत के "ब्रिसमार्क (जर्मनी के एकीकरण के लिए विदित) के रूप में भी जाना जाता है ।"