आयोजन - "बीबीजे दर्पण का विमोचन" 2018

राजभाषा गृह पत्रिका : बीबीजे दर्पण का विमोचन

राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिये दिनांक 28 मार्च, 2018 को "भारतीय भाषा परिषद् के सभागार" में आयोजित 'हिन्दीब कवि सम्मेलन' के सुअवसर पर कार्यक्रम के मध्यि कंपनी की ओर से प्रकाशित हिंदी गृह पत्रिका : बीबीजे दर्पण का अनावरण किया गया ।

गृह-पत्रिका :"बीबीजे दर्पण" का विमोचन श्री सुंदर बनर्जी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री आर.के. मित्रा, निदेशक (वित्ती) समेत मंचासीन माननीय कवियों द्वारा किया गया ।

बीबीजे द्वारा आयोजित और कार्यक्रम देखें