दि ब्रेथवेट बर्न एण्ड जेसप कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, कोलकाता को केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद एवं राष्ट्रीय साहित्य एकेडेमी, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 28 फरवरी, 2020 को भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता के सभागार में आयोजित “राजभाषा सम्मेलन” में “ सर्वोत्कृष्ट राजभाषाश्री सम्मान “ प्रदान किया गया है । कंपनी में वर्ष 2018-19 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्यनिष्पादन के लिए श्री अर्नब चटर्जी, निदेशक (तकनीकी ने पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ के कर-कमलों से “ सर्वोत्कृष्ट राजभाषाश्री सम्मान “ प्राप्त किया । श्री प्रभु दयाल, प्रभारी - राजभाषा को उनके समर्पित भाव से कार्य करने के लिए “राजभाषा गौरव” सम्मान प्रदान किया गया ।