कंपनी को "राजभाषा पुरस्कार योजना" के तहत वर्ष 2017-18 के दौरान कंपनी में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), कोलकाता की ओर से "राजभाषा पुरस्कार" प्राप्त हुआ है ।
श्री आर.के. मित्रा, निदेशक (वित्त) ने कोल इंडिया लिमिटेड, न्यू टाउन, राजारहाट, कोलकाता के सभागार में 24 अगस्त, 2018 को नराकास (उपक्रम), कोलकाता द्वारा आयोजित "राजभाषा कार्यक्रम" में राजभाषा शील्ड पुरस्कार ग्रहण किया है ।
श्री प्रभु दयाल, प्रभारी-राजभाषा को भी वर्ष 2017-18 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के लिए विशिष्ट योगदान के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया था ।