कंपनी ने वर्ष 2016-17 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन करने के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) कोलकाता, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के “राजभाषा पुरस्कार योजना“ के तहत “राजभाषा पुरस्कार“ प्राप्त की है ।
12 अगस्त, 2017 को कोल इण्डिया लिमिटेड, न्यू टाउन, राजारहाट, कोलकाता के सभागार में नराकास (उपक्रम), कोलकाता द्वारा आयोजित “राजभाषा समारोह” में पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल, श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी के कर-कमलों से श्री सुंदर बनर्जी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने राजभाषा शील्ड प्राप्त किया है ।
श्री प्रभु दयाल, राजभाषा प्रभारी को भी वर्ष 2016-17 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति फलक दिया गया ।
कंपनी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है ।