बीबीजे कंपनी राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित

बीबीजे कंपनी को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) कोलकाता, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से वर्ष 2018-19 के दौरान हिन्दी गृह पत्रिका : “बीबीजे दर्पण” प्रकाशित करने के लिए “गृह पत्रिका पुरस्कार योजना“ के तहत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

नराकास (उपक्रम), कोलकाता द्वारा 29.01.2020 को कोलकाता के यादवपुर में स्थित सीजीसीआरआई के “मेघनाद साहा प्रेक्षागृह” में आयोजित राजभाषा समारोह में श्री सुंदर बनर्जी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल, श्री जगदीप धनखड़ जी के कर-कमलों से राजभाषा शील्ड प्राप्त किया है ।

श्री प्रभु दयाल, राजभाषा प्रभारी एवं संपादक, बीबीजे दर्पण को भी वर्ष 2018-19 के दौरान हिन्दी गृह पत्रिका हेतु उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति फलक दिया गया । इस अवसर पर श्री अभिषेक भट्टाचार्जी, प्रबंधक (मा.सं.प्र.) को हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन हेतु सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया जो नराकास (उपक्रम), कोलकाता के तत्वावधान में आयोजित की गयी थी ।