दि ब्रेथवेट बर्न एण्ड जेसप कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (भारत सरकार का एक उद्यम), कोलकाता को केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद एवं नारायणी साहित्य एकेडमी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 फरवरी, 2019 को भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता के सभागार में आयोजित “राजभाषा सम्मेलन”-2018 में “सर्वोत्कृष्ट राजभाषाश्री सम्मान” प्रदान किया गया ।
कंपनी में वर्ष 2017-18 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्यनिष्पादन के लिए श्री सुंदर बनर्जी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल, श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी के कर-कमलों से सर्वोत्कृष्ट राजभाषाश्री शील्ड प्राप्त किया है । श्री प्रभु दयाल, राजभाषा प्रभारी को उनके समर्पित भाव से कार्य करने के लिए “राजभाषा गौरव सम्मान“ प्रदान किया गया ।