बीबीजे की विशेषज्ञता को मान्यता प्रदान करते हुए भारत सरकार ने बीबीजे को बांग्लादेश में हार्डिंज एण्ड मेघना पुल को बहाल करने का कार्य सौंपा, जो कि वर्ष 1971 में देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान बुरी तरह से नष्ट हो गया था । इस कार्य को बीबीजे ने चुनौती के रूप में हाथ में लिया तथा यह परिणाम हासिल करने के लिए अदम्य प्रयास एवं दृढ़विश्वास का कार्य था, जिसने सभी बाधाओं को पार कर लिया और सम्पूर्ण कार्य को थोड़े समय के भीतर पूरा कर लिया गया था, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सराहना प्राप्त हुई ।