दक्षिण 24 परगना में फ्रेजरगंज फिशिंग हार्बर के निर्माण का उन्नयन, निम्निखित कार्यों सहित, पश्चिम बंगाल फिशरीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डब्ल्यूबीएफसीएल) (पश्चिम बंगाल का एक उद्यम) इंजीनियर इंचार्ज की डिजाइन एवं निर्देश के अनुसार । डिजाइन किये गये बेड स्तर के नीचे 0.15 मी तथा चैनल के दोनों ओर 1 मी के टॉलरेंस की अनुमति होगी ।
ड्रेजिंग कार्य के लिए सहमत तरीके की तैयारी एवं संबद्ध ड्राइंग्स
लगाये जाने वाले उपकरणों की तकनीकी विनिर्देश की आपूर्ति
कार्यस्थल पर समस्त उपकरणों की लामबंदी
अपलोडिंग, इंस्टालेशन, कमिशनिंग एवं उपकरण का परीक्षण चालन
फ्रेजरगंज में समुद्र में अपने आउटफाल तक हार्बर से एडवार्ड क्रीक की ड्रेजिंग तथा बीबीजे द्वारा प्रस्तावित तथा डब्ल्यूबीएफसीएल द्वारा सहमत निपटान प्रणाली के अनुसार ड्रेज किये गये मटैरियल का निपटान ।
क्रीक की कुल लम्बाई को ड्रेज किया जाएगा । तथापि कार्य के उपरांत माप के उद्देश्य से इसे चार रीचों/क्षेत्रों में विभाजित कर दिया जाएगा तथा उसके ड्रेजिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद प्रत्येक रीच/क्षेत्र की सुपुर्दगी की जायेगी ।
कार्य पूरा हो जाने के बाद उपकरणों की गैर-लामबंदी तथा तोड़ना