इस वित्तीय वर्ष के दौरान स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बीबीजे द्वारा सीएसआर के अधीन आयोजित गतिविधियां :

बीबीजे कंपनी अधिनियम, 2013 तथा डीपीई द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार सीएसआर गतिविधियों का आयोजन कर रही है । सीएसआर गतिविधियां साधारणतया स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्रों में है ।

चालू वित्त वर्ष के दौरान 124.78 लाख रूपये का योगदान स्कूलों में टॉयलेट प्रदान करने के लिए 'स्वच्छ भारत कोष' में दिया गया है । यह माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान के अनुरूप है ।

इस वर्ष बेहतर देखभाल प्रदान करने हेतु अपने उपकरणों को उन्नत बनाने के लिए कुछ शैक्षणिक संस्थानों को योगदान दिया गया है ।

एक स्वतंत्र निदेशक के नेतृत्व में बोर्ड स्तरीय समिति का गठन सीएसआर तथा प्रोत्साहन गतिविधि के क्रियान्वन को मॉनिटर करने तथा दिशा निर्देश देने के लिए किया गया है । गतिविधियों की प्रगति तथा क्रियान्वयन पर रिपोर्ट कंपनी के निदेशक मंडल को समय-समय पर प्रदान की जाती है ।

कंपनी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी तथा कर्तव्यबोध के प्रति जागरूक है तथा अपने कर्तव्य पालन के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी ।
 

सीएसआर गतिविधियां

वित्तीय वर्ष 2021-22 में बीबीजे द्वारा सीएसआर के अधीन की गई गतिविधियों ।

बीबीजे ने नेत्र उपचार के लिए चिकित्सा उपकरण नेत्र देखभाल और अनुसंधान केंद्र, कोलकाता को सौंपे ।
→ सीएसआर गतिविधि के फोटोग्राफ देखें

वित्तीय वर्ष 2015-16 में भी बीबीजे द्वारा सीएसआर के अधीन की गई गतिविधियों की रकम 135.03 लाख रुपये थी ।

‘स्कूलों में टॉयलटों’ के निर्माण हेतु ‘स्वच्छ भारत कोष’ में 124.78 लाख रुपया का योगदान दिया गया । अग्रेषण पत्र में यह बताया गया कि स्कूलों में टॉयलेट के लिए भुगतान किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रघुदेवबाटी साधनारानार विद्यालय को भिन्न शिक्षा तथा लैब उपकरण प्रदान किए गए । स्कूल को दिए गए आइटमों की लागत 5.59 लाख रुपये थी ।
→ सीएसआर गतिविधि के फोटोग्राफ देखें

कोलकाता ब्लाइंड स्कूल, डायमंड हार्बर रोड, कोलकाता-700034 को विभिन्न होस्टल के बर्तन (रसोई के लिए) तथा स्कूल के लिए फर्नीचर, लर्निंग एवं लैब उपकरण प्रदान किए गए । स्कूलों को दिए गए आइटमों की कीमत 4.67 लाख रुपये थी ।
→ सीएसआर गतिविधि के फोटोग्राफ देखें

वित्तीय वर्ष 2014 - 15 में बीबीजे द्वारा सीएसआर के अधीन की गई गतिविधियां जिसकी लागत 70 लाख रुपए थी ।

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्कूलों में स्वच्छता स्तर में सुधार हेतु ‘स्वच्छ भारत कोष’ में 35 लाख रुपए का योगदान दिया गया ।

• आलोक धारा इंक्लूसिव स्कूल को विभिन्न सुरक्षा सीख एवं कार्यालय उपकरण प्रदान किए गए जो एक ही छत के नीचे टाइपिकल और एटाइपिकल छात्रों की पढ़ाई एवं खेल कूद दोनों से जुड़ा है । स्कूल को दिए गए आइटम 1,46,950/- रुपये की थी । जिसमें से सभी 05.02.2015 को डिलीवरी व स्थापित किया गया ।
→ सीएसआर गतिविधि के फोटोग्राफ देखें

7,00,000/- रुपये की एक हाइट्रोस्कोप सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट को प्रदान किया गया, जिसको पहले कैंसर सेंटर वेलफेयर होम एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के नाम से जाना जाता था । हाइट्रोस्कोप को उनके कैंसर सेंटर के सर्जिकल ओंकोलॉजी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में 28 01.2015 को लगाया गया ।
→ सीएसआर गतिविधि के फोटोग्राफ देखें

विभिन्न पढ़ाई एवं कार्यालय उपकरण आटिज्म सोसाइटी, पश्चिम बंगाल को दिए गए जो शिक्षा रोजगार एवं सामाजिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में भाग लेने हेतु आटिज्म स्पेक्ट्रम के साथ व्यक्ति से जुड़ा है । सोसाइटी को दी गई वस्तु 1,00,000/- रुपये की हैं जिसमें सभी 05.02. 2015 को डिलीवरी किया गया और स्थापित किया गया ।
→ सीएसआर गतिविधि के फोटोग्राफ देखें

श्रीरामपुर सेवा केंद्र एवं चक्षु बैंक को विभिन्न मेडिकल एवं कार्यालय उपकरण प्रदान किए गए जो चक्षुदान एवं चक्षु बैंक से जुड़ा हुआ है । श्रीरामपुर सेवा केंद्र एवं चक्षु बैंक को दिए गए आइटम 1,05,000/- रुपये की थी ।
→ सीएसआर गतिविधि के फोटोग्राफ देखें

24,00,000 रुपये की एक कार्डियो वैसकुलर अल्ट्रा साउंड सिस्टम बेलूर श्रमजीवी स्वास्थ्य प्रकल्प समिति जिसे आम तौर पर श्रमजीवी हॉस्पिटल के रूप में जाना जाता है, को प्रदान किया गया। जो सबसे समर्थ किफायती मूल्य पर इलाज करने से जुड़ा हुआ है ।
→ सीएसआर गतिविधि के फोटोग्राफ देखें

वित्तीय वर्ष 2012-13 में बीबीजे द्वारा सीएसआर के अंतर्गत की गई गतिविधियां 4.60 लाख रुपये की थी ।

सीएसआर गतिविधि होप, कोलकाता फाउंडेशन नामक गैर सरकारी संगठन के माध्यम से क्रियान्वित की गई

क) खानाबेरिया प्राइमरी स्कूल, कोलकाता को प्रमुख आइटमों की आपूर्ति |
ख) सरोज गुप्ता कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोलकाता को प्रमुख उपकरणों की आपूर्ति |
ग) श्रमजीवी हॉस्पिटल श्रीरामपुर, हुगली को प्रमुख उपकरणों की आपूर्ति

वित्तीय वर्ष 2011-12 में बीबीजे द्वारा सीएसआर के अंतर्गत की गई गतिविधियां 2.20 लाख रुपये की थी ।

निम्नलिखित प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से सीएसआर गतिविधियां क्रियान्वित की गई:

सीआईएनआई (चाइल्ड-इन-नीड इंस्टिट्यूट)
1) आमार बाड़ी, कोलकाता - एक लड़कियों का पनाह में जीर्णोद्धार का कार्य ।
2) खानाबेरिया प्राइमरी स्कूल, कोलकाता को प्रमुख आइटमों की आपूर्ति |

होप कोलकाता फाउंडेशन:
1) चेतला लॉक गेट, कोलकाता में दो अदद सार्वजनिक टॉयलेट का निर्माण|
2) गर्ल्स कैलाश विद्यामंदिर में दो अदद टॉयलेट का निर्माण|

वित्तीय वर्ष 2010-11 में बीबीजे द्वारा सीएसआर के अंतर्गत की गई गतिविधियां 1.36 लाख रुपये की थी ।

वित्तीय रूप से गरीब प्राइमरी स्कूलों को प्रमुख आइटमों की आपूर्ति तथा जीर्णोद्धार कार्य जिसे मान्यता प्राप्त एनजीओ, सीआईएनआई (चाइल्ड-इन-निड–इंस्टीट्यूट) के जरिए क्रियान्वित किया गया ।

क) श्रीराम विद्यालय, कोलकाता
ख) श्री शारदा अकादमी, कोलकाता
ग) अहिरीटोला यूपी स्कूाल, कोलकाता

वित्तीय वर्ष 2009-10 में बीबीजे द्वारा सीएसआर के अंतर्गत की गई गतिविधियां 1.56 लाख रुपये की थी ।

स्थानीय निवासियों के आम स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हैवी प्लांट यार्ड में एक चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया ।

चिल्ड्रन पार्क से संबद्ध आइटम तथा विभिन्न उपकरण नोबेल मिशन, कोलकाता को जो दिमागी विकलांग, मानसिक रोगी, आटिज्म, एडीएचडी तथा संबद्ध विकलांग व्यक्तियों की शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देने से जुड़े हुए हैं ।
→ सीएसआर गतिविधि के फोटोग्राफ देखें

कलकत्ता ब्लाइंड स्कूल, कोलकाता को विभिन्न उपकरण, बर्तन, ब्रेली स्‍लेट इमरजेंसी गैस लाइट्स आदि प्रदान किए गए, जो अंधे छात्रों को शिक्षा प्रदान करने तथा दृष्टि से विकलांग महिलाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण से जुड़ा हुआ है ।
→ सीएसआर गतिविधि के फोटोग्राफ देखें